Huawei P10 और P10 Plus स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 20 एमपी और 12 एमपी डुअल रियर कैमरे से है लैस
हुआवे ने MWC 2017 में P10 और P10 Plus स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने MWC 2017 में P10 और P10 Plus स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इसके लिए कंपनी ने कैमरा ब्रांड leica से साझेदारी की है। इन फोन्स में डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं। इसे ग्रीनरी, डेजलिंग ब्लू, प्रेस्टीज गोल्ड, डेजलिंग गोल्ड, रोज गोल्ड, मिस्टिक सिल्वर, क्रिमिक व्हाइट और ग्रेफाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके साथ ही वॉच 2 भी पेश की गई। P10 की कीमत 649 यूरो यानि करीब 45,700 रुपये है। P10 Plus को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम की कीमत 699 यूरो यानि करीब 49,200 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 799 यूरो यानि करीब 56,300 रुपये है।
फोन्स की खासियतें: इन फोन्स को बनाने में हाइपर डायमंड कट फिनिशिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे फोन को स्क्रैच और ऊंगलियों के निशान से प्रोटेक्शन मिलती है। वहीं, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। दोनों फोन्स गेस्टर सपोर्ट करते हैं। उदाहरण के तौर पर शॉट टैप से आप वापस जाएंगे। लंबे समय तक टैप करने पर आप होम पेज पर वापस चले जाएंगे। कंपनी ने नए कवर केस भी पेश किए हैं। वहीं, लिमिटेड एडिशन पाउच पर्स भी फोन के लिए पेश किया गया है।
Huawei P10 और P10 Plus के फीचर्स: P10 में 5.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। P10 Plus में 5.5 इंच का 2K डिस्पले दिया गया है। दोनों पर ही 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मौजूद है। दोनों ही फोन्स हाइसिलिकॉन किरिन 960 चिपसेट से लैस है। P10 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं, P10 Plus में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज दी गई है। दोनों की ही स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। P10 में 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है और P10 Plus में 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट चार्ज करने पर फोन की बैटरी एक दिन तक चल जाएगी।
फोटोग्राफी के लिए दोनों में 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिए गए हैं। इसका रियर कैमरा 4के वीडियो, 3डी फेसियल रिकॉग्निशन, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, 4-इन-वन हाइब्रिड ऑटोफोकस और हाइब्रिड जूम से लैस है। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस और डीएलएनए जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़े,
Zte ब्लेड V8 मिनी और ब्लेड V8 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, फोटोग्राफी के शौकीनों को आएगा बेहद पसंद
सोनी एक्सपीरिया XA1 और XA1 अल्ट्रा स्मार्टफोन लांच, 23MP फ्रंट कैमरा है खासियत
सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम, XDs स्मार्टफोन लांच, सुपर Slow-mo फीचर के साथ आने वाला पहला फोन