हुआवे Y5 2017 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 3000 एमएएच की बैटरी से है लैस
हुआवे ने अपना नया Y5 2017 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने Y सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन Y5 2017 लॉन्च कर दिया है। कंपनी की मानें तो यह एक बजट स्मार्टफोन है। लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। Y5 2017 गोल्ड, पिंक, ब्लू, व्हाइट और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
हुवावे Y5 2017 के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटटेक एमटी6737टी प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-टी720 जीपीयू दिया गया है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. जिसपर ईएमयूआई 4.1 स्किन दी गई है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी लेने के लिए एलईडी फलैश और 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और एम्बियंट लाइट सेंसर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें,
Moto G5 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, ढेरों आकर्षक ऑफर्स हैं उपलब्ध
Vivo V5 प्लस का मैट ब्लैक IPL एडीशन आज होगा लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स
Sony Xperia XZs 19 मेगापिक्सल कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत