6999 रुपये में आईबॉल ने लांच किया एंडी एफ2एफ 5.5यू, 8 एमपी एक्समोर आर कैमरा से है लैस
आईबॉल एक नए कैमरा सेनट्रिक फोन के साथ फिर पेश हो गया है। कंपनी ने अपने एक और स्मार्टफोन Andi F2F 5.5U लांच कर दिया है
आईबॉल एक नए कैमरा सेनट्रिक फोन के साथ फिर पेश हो गया है। कंपनी ने अपने एक और स्मार्टफोन Andi F2F 5.5U लांच कर दिया है। ये इस कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो F2F कैमरा और Exmor R कैमरा से लैस है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है। इस फोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के जरिए और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं।
iBall Andi F2F 5.5U के फीचर्स:ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 5.5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले दी गई है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 267पीपीआई है। ये फोन 1 गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स-ए53 क्वाड-कोड प्रोसेसर और माली-टी720 जीपीयू के साथ 1 जीबी डीडीआर3 रैम से लैस है।
बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन का रियर कैमरा ऑटोफोक्स, एफ/2.2 अपर्चर, सोनी एक्समोर आर सेंसर और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही इसमें 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरा से एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके साथ ही इसमें मल्टी एंगल व्यू मोड, लाइव फोटो मोड और एचडीआर जैसे फीचर दिए गए हैं।
इस फोन में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 32 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, जीपीएस/ए-जीपीएस, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, 3.5एमएम ऑडियो जैक और माइक्रोयूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये फोन एक्सेलेरोमीटर, प्रोक्सीमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट को भी सपोर्ट करता है। यही नहीं, इस फोन में 2700 एमएएच की बैटरी भी दी गई है जो 7 घंटे 30 मिनट तक का टॉकटाइम देती है। ये हैंडसेट गोल्ड कलर में उपलब्ध है।
यह भी पढ़े,
कूलपैड मेगा 2.5डी 3 जीबी रैम 8 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ 6,999 रुपये में लांच
यह कंपनी लायी मात्र 2000 रुपये में 5 एमपी कैमरा 4G स्मार्टफोन