iball Slide Nimble 4GF वॉयस कॉलिंग टैबलेट लॉन्च, 4300 एमएएच बैटरी और 8 इंच डिस्पले से है लैस
आईबॉल ने स्लाइड निंबल 4जीएफ टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9999 रुपये है
नई दिल्ली। आईबॉल ने अपनी स्लाइड सीरीज के तहत एक नया टैबलैट लॉन्च किया है। इसका नाम आईबॉल स्लाइड निंबल 4जीएफ है। यह एक वॉयस कॉलिंग टैबलेट है। आईबॉल स्लाइड निंबल 4जीएफ 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। कंपनी ने बताया है कि यह टैबलेट रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में देशभर के रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा।
आईबॉल स्लाइड निंबल 4जीएफ के फीचर्स:इस टैबलेट में 8 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280x800 है। यह टैबलेट 64-बिट 1.3 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स ए53 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए आईबॉल स्लाइड निंबल 4जीएफ में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा ऑटो फोकस और सिंगल एलईडी फ्लैश से लैस है। इसमें 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, 4जी वीओएलटीई, वाइ-फाइ बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस और यूएसबी ओटीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके पावर और वॉल्यूम बटन दायें किनारे पर दिए गए हैं। टैबलेट में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल और पावरप्वाइंट जैसे एप्स प्री इंस्टॉल होंगे।