Move to Jagran APP

पीएस4 गेमिंग रिमोट के साथ आया सोनी एक्सपीरिया जेड3 कॉम्पैक्ट टैबलेट

अपने टैबलेट सीरीज को बढ़ाते हुए सोनी ने एक नया टैबलेट मार्केट में उतारा है। आईएफए प्रोग्राम के दौरान सोनी ने एक्सपीरिया जेड3 कॉम्पैक्ट टैबलेट लांच किया है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को इस टैबलेट में ऐसे कई फीचर देखने को मिलेंगे जो आज से पहले सोनी के किसी भी टैबलेट में मौजूद नहीं थे।

By Edited By: Updated: Thu, 04 Sep 2014 05:36 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। अपने टैबलेट सीरीज को बढ़ाते हुए सोनी ने एक नया टैबलेट मार्केट में उतारा है। आईएफए प्रोग्राम के दौरान सोनी ने एक्सपीरिया जेड3 कॉम्पैक्ट टैबलेट लांच किया है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को इस टैबलेट में ऐसे कई फीचर देखने को मिलेंगे जो आज से पहले सोनी के किसी भी टैबलेट में मौजूद नहीं थे।

सोनी एक्सपीरिया जेड3 कॉम्पैक्ट टैबलेट 8इंच के डिस्प्ले के साथ आया है. यह केवल 6.4 एमएम मोटा है। टैबलेट का वजन 270 ग्राम है जो कि काफी कम है। सोनी ने इस टैबलेट को पानी व धूल रहित दोनों तकनीक प्रदान की हैं।

अन्य विशेषताओं की बात करें तो टैबलेट में 2.5 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर व 3जीबी रैम है। यह डिवाइस को अच्छी स्पीड देने के लिए काफी होगा। इसके अलावा टैबलेट के साथ आपको पीएस4 रिमोट भी मिलेगा जो आपके गेमिंग अनुभव को और भी बेहतर बनाएगा।

इतना ही नहीं, टैबलेट में बिना दिक्कत के गेम्स चलाने के लिए कंपनी ने इसमें एड्रेनो 330 जीपीयू डाला है जो डिवाइस को 25 प्रतिशत की गेमिंग कार्यक्षमता प्रदान करेगा।

इसके अलावा यह टैबलेट 8.1 मेगापिक्सल रियर कैमरे, एक्समॉर आरएस लैंस व 2.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आया है। टैबलेट से ली गई तस्वीरें फुल एचडी का रेजोल्यूशन प्रदान करेंगी।

डिवाइस की बैटरी घंटों तक चलने का वादा करती है व साथ ही बैटरी बचाने के लिए आप डिवाइस में मौजूद सोनी बैटरी स्टैमिना मोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

फिलहाल टैबलेट की कीमत का कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही सारी सूचना के साथ इस डिवाइस को मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।

पढ़ें: एचटीसी लाया 100 जीबी तक का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज

पढ़ें: भेजने के बाद भी मैसेज को कर सकते हैं डिलीट