12000 रुपये से कम कीमत में इनफोकस और इंटेक्स ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स
इनफोकस ने दो नए स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। Snap 4 की कीमत 11,999 रुपये है तो Turbo 5 Plus की कीमत 8,999 रुपये है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Turbo 5 Plus की कीमत 8,999 रुपये है। इसे 21 सितंबर से एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। वहीं, Snap 4 की कीमत 11,999 रुपये है। यह 26 सितंबर से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने भी एक्वा 5.5 वीआर+ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5,799 रुपये है। यह वर्चुअल रियलिटी क्षमता से लैस है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
InFocus Snap 4 के फीचर्स:इसमें 5.2 इंच का एचडी ऑनसेल आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750N प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर भी दिया गया है।
कैमरा और ऑपरेटिंग सिस्टम:
फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल (80 डिग्री) का है तो दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल (120 डिग्री वाइड-एंगल) का है। दोनों कैमरा बोकेह इफेक्ट देने में सक्षम हैं। वहीं, ब्यूटीफिकेशन मोड के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
InFocus Turbo 5 Plus के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4950 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 34 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है तो दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। दोनों सेंसर एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE के अलावा ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और यूएसबी ओटीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Intex Aqua 5.5 VR+ के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम और 4जी VoLTE सपोर्ट के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 6 घंटे तक का टॉकटाइम और 500 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें फेस डिटेक्शन, एचडीआर और पैनोरमा जैसे मोड भी मौजूद हैं। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE के अलावा ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
13 एमपी कैमरा के साथ ओप्पो और ब्लू ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स
1999 रुपये में लॉन्च हुई स्मार्टवॉच, आपकी सेहत का भी रखेगी ख्याल
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 और शाओमी मी नोट 3 लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स