Move to Jagran APP

इनफोक्स बिंगो 50 प्लस भारत में हुआ लांच, 13 एमपी कैमरा और 3 जीबी रैम है खासियत

स्मार्टफोन कंपनी InFocus ने अपना नया स्मार्टफोन Bingo 50+ लांच कर दिया है। ये फोन Bingo 50 का अपडेटेड वर्जन है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 30 Aug 2016 03:29 PM (IST)

स्मार्टफोन निर्माता इंफोक्स कंपनी ने अपने लेटेस्ट हैंडसेट बिंगो 50 प्लस को भारत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये हैं। इस फोन को एक्सक्लूजिवली ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इस फोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया था। ये फोन सिल्वर और गोल्ड वेरिएंट में उपलब्ध है। इंफोक्स कंपनी बिंगो 50 प्लस पर 1 साल की मैनुफैक्चर वारंटी और 6 महीने की एक्सेसीरिज वारंटी दे रही है।

InFocus Bingo 50+ के फीचर्स:

1. मेटल बॉडी से बने इस फोन में 5.5 इंच (1280×720) की स्क्रीन दी गई है।

2. ये फोन 1.3GHz मीडियाटेक एंटी6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है।

3. इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

4. ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

5. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

6. इस फोन के कैमरे से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

7. इस फोन में 2600 एसएएच की बैटरी दी गई है जो 12 घंटे का टॉक टाइम और 480 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करती है।

8. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE सपोर्ट, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़े,

डुअल रियर कैमरा के साथ लांच हुआ एलसी एक्स कैम, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

फ्रीडम 251 से दोगुने फीचर्स के साथ आया महज 501 रुपये वाला स्मार्टफोन, कैश ऑन डिलीवरी पर उपलब्ध

मोटोरोला का दमदार बैटरी वाला मोटो ई3 पावर भारत में जल्द होगा लांच!