महज 5,499 रुपये में InFocus ने लांच किया 4G फोन ‘Bingo 21’
महज 5,499 रुपये में आने वाला 4G फोन 'BINGO 21' बढ़िया परफार्मेंस और बेहतर सेल्फी एक्सपीरियंस का वादा करता है।‘
By Monika minalEdited By: Updated: Sat, 06 Feb 2016 04:49 PM (IST)
अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता InFocus ने भारत में Bingo 21 स्मार्टफोन को उतारा है जो बिक्री के लिए केवल स्नैपडील की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी गयी है।
InFocus इंडिया के कंट्री हेड सचिन थापर ने कहा, ‘InFocus के BINGO सीरीज के स्मार्टफोंस काफी अच्छी क्वालिटी व डिजायन के होते हैं, इसमें लेटेस्ट फीचर्स हैं जो युवा मोबाइल यूजर्स को आकर्षित करेगा। BINGO 21 को सेल्फी-फर्स्ट जेनरेशन के लिए डिजायन किया गया है। 5,499 रुपये में आने वाला BINGO 21 बढ़िया परफार्मेंस और बेहतर सेल्फी एक्सपीरियंस का वादा करता है।‘ इतनी कम कीमत में डिवाइस काफी प्रभावी फीचर्स से लैस है। 4G कनेक्टीविटी के साथ आने वाले इस फोन में 4.5 इंच का WVGA स्क्रीन है और 1.5GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है जो 2GB RAM के साथ काम करता है। एंड्रायड 5.1 फोन में 8 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फ्रंट कैमरे के साथ LED फ्लैश और सेल्फी टाइमर लगा है।
इनफोकस लाया 'दुनिया का सबसे छोटा' बजट पोर्टेबल कंप्यूटर 'कंगारू' इसमें 8GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2,300mAh की बैटरी लगी है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट भी है। यह फोन नीले, सफेद व नारंगी रंगों में उपलब्ध है।