7000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, 5000 एमएएच बैटरी से है लैस
इनफोकस ने 5000 एमएएच बैटरी और 3 जीबी रैम से लैस टर्बो 5 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी InFocus ने भारत में अपना नया हैंडसेट Turbo 5 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 4 जुलाई से एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जएगा। इसे मोका गोल्ड और प्योर गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। InFocus Turbo 5 की कीमत 6,999 रुपये से शुरु होती है। रैम और स्टोरेज के आधार पर इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया था। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। इस फोन की खासियत इसकी 5000 एमएएच की दमदार बैटरी है।
InFocus Turbo 5 के फीचर्स:इसमें 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। यह फोन गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें लिए माली टी720 एमपी1 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है जो 0.5 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा करता है। कंपनी के मुताबिक, फिंगरप्रिंट सेंसर में सेल्फी और फ्लैशलाइट के लिए शॉर्टकट दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके दोनों ही सेंसर एफ/2.2 अपर्चर से लैस हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने के बाद दो दिन तक चल सकती है। साथ ही यह 34 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 23 घंटे का वीडियो कॉलिंग टाइम देने में सक्षम है। इस फोन का इस्तेमाल अन्य फोन्स को चार्ज करने के लिए भी किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें:
ड्यूल रियर कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ हुआवे का यह स्मार्टफोन, जानें कीमत