इंटेल ने भारत में लांच किया मिनी पीसी ‘कम्प्यूट स्टिक’
इंटेल ने भारत में छोटा पीसी, कम्प्यूट स्टिक विंडोज 8.1 के साथ, 9,999 रुपये में लांच कर दिया है।
By Monika minalEdited By: Updated: Wed, 08 Jul 2015 09:22 AM (IST)
इंटेल ने भारत में छोटा पीसी, कम्प्यूट स्टिक विंडोज 8.1 के साथ, 9,999 रुपये में लांच कर दिया है।
कम्प्यूट स्टिक क्वाड-कोर इंटेल एटम प्रोसेसर से ऑनबोर्ड इंटेल एचडी ग्राफिक्स के साथ चलता है, 2जीबी डीडीआर3 रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लोट है। इस डिवाइस में इसका अपना यूएसबी 2.0 पोर्ट है और वाइ-फाइ 802.11 बी/ जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 को यह सपोर्ट करता है। कम्प्यूट स्टिक का लिनेक्स वर्जन है, इस समय में इसकी 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 1 जीबी डीडीआर3 रैम है।