Move to Jagran APP

इंटेल ने भारत में लांच किया मिनी पीसी ‘कम्प्यूट स्टिक’

इंटेल ने भारत में छोटा पीसी, कम्प्यूट स्टिक विंडोज 8.1 के साथ, 9,999 रुपये में लांच कर दिया है।

By Monika minalEdited By: Updated: Wed, 08 Jul 2015 09:22 AM (IST)
Hero Image

इंटेल ने भारत में छोटा पीसी, कम्प्यूट स्टिक विंडोज 8.1 के साथ, 9,999 रुपये में लांच कर दिया है।

इस साल शुरूआत में कम्प्यूट स्टिक पर से सबसे पहले पर्दा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीइएस) द्वारा उठाया गया था। यह छोटे रूप में बना पीसी है, जो एक एचडीएमआइ पोर्ट के अंदर प्लग किया जा सकता है जैसे आपके टीवी में और आपके मॉनिटर को एक फुल फ्लेज्ड कंप्यूटर के अंदर बदला जा सकता है।

कम्प्यूट स्टिक क्वाड-कोर इंटेल एटम प्रोसेसर से ऑनबोर्ड इंटेल एचडी ग्राफिक्स के साथ चलता है, 2जीबी डीडीआर3 रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लोट है। इस डिवाइस में इसका अपना यूएसबी 2.0 पोर्ट है और वाइ-फाइ 802.11 बी/ जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 को यह सपोर्ट करता है। कम्प्यूट स्टिक का लिनेक्स वर्जन है, इस समय में इसकी 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 1 जीबी डीडीआर3 रैम है।