इंटेक्स और सैमसंग ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन्स, कीमत 8500 रुपये से कम
Aqua Lions X1, Aqua Lions X1+ और Samsung Galaxy J2 (2017) को लॉन्च कर दिया गया है, जानें इनकी फीचर डिटेल्स
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं। जहां एक तरफ घरेलू फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने एक्वा लायंस सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Aqua Lions X1 और Aqua Lions X1+ मार्किट में पेश किए हैं। वहीं, साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने Galaxy J2 का 2017 एडिशन लॉन्च किया है।
Aqua Lions X1 और Aqua Lions X1+ की कीमत:Aqua Lions X1 की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, Aqua Lions X1+ की कीमत 8,499 रुपये है। इन्हें ब्लैक, शैंपेन और ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों फोन्स की खासियत फिंगरप्रिंट सेंसर, दमदार बैटरी और एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम है। साथ ही दोनों फोन 4जी VoLTE सपोर्ट करते हैं। यही नहीं, इनके साथ एक साल की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी जा रही है।
Aqua Lions X1 और Aqua Lions X1+ के फीचर्स:
दोनों फोन्स में 5.2 इंच का एचडी आईपीएस शटरप्रूफ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 440 पीपीआई है। ये 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एममटीके6737 प्रोसेसर से लैस हैं। ग्राफिक्स के लिए इनमें टी720एमपी1 दिया गया है। दोनों डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर दिया गया है। इसका इस्तेमाल फोटो लेने में भी किया जा सकता है। यही नहीं, मोबाइल स्क्रीन पर स्वाइप डाउन करने से स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाता है।
रैम और कैमरा:
Aqua Lions X1 में 2 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जबकि Aqua Lions X1+ में 3 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन्स में ड्यूल एलईडी फ्लैश और एफ/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्लैश और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी:
फोन्स को पावर देने के लिए 2800 एमएएच की लीथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है जो 6-7 घंटे तक का टॉक टाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। दोनों ही फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करते हैं। इनमें डाटाबैक एप प्री-लोडेड है जो डाटा की बचत करने में सहायक है। साथ ही इसमें हर महीने यूजर्स को 500 एमबी तक मुफ्त डाटा दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, जीपीआरएस/एज, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
Samsung Galaxy J2 (2017) की कीमत:
इसे कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसक कीमत 7,390 रुपये है। इसे कब उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इसे मेटालिक गोल्ड और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
Samsung Galaxy J2 (2017) के फीचर्स:
इसमें 4.7 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूनशन 540x960 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
एसर और लावा ने लॉन्च किए नए लैपटॉप, 13000 से 95000 रुपये तक है कीमत
1500 से 3500 रुपये की रेंज में लॉन्च हुए ये ईयरफोन और वायरलेस हेडफोन
एयरटेल ने 1399 रु में लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन, 2 दिन बाद खरीद सकेंगे