इंटेक्स एक्वा 4जी मिनी स्मार्टफोन 4199 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
इंटेक्स एक्वा 4जी मिनी स्मार्टफोन को 4,199 रुपये में लॉन्च किया गया है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने सस्ता एक्वा 4जी मिनी हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 4,199 रुपये है। यह फोन वीओएलटीई सपोर्ट करता है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, यह डिवाइस देशभर के रिलेट आउटलेट पर उपलब्ध कराया गया है। इंटेक्स एक्वा 4जी मिनी ब्लैक और रेड कलर वेरिएंट में मिलेगा। इस फोन में आगे कैपेसिटिव नेविगेशन बटन दिया गया है, जबकि वॉल्यूम व पावर बटन दाये किनारे पर है।
इंटेक्स एक्वा 4जी मिनी के फीचर्स:
इसमें 4 इंच (480x800 पिक्सल) टीएन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एससी9832ए क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली-400एमपी2 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 1450 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके 250 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 6 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी 2.0, डब्ल्यूलैन और ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इससे पहले कंपनी ने Aqua Trend Lite स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसकी कीमत 5,690 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को हाई-क्वालिटी ऑडियो के साथ बनाया है। इसमें हाई-ग्रेड साउंड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन शैंपेन कलर में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े,
इस 4G स्मार्टफोन में चलेंगे दो Whatsapp अकाउंट, शानदार फीचर्स से है लैस
माइक्रोमैक्स स्पार्क वीडियो स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 4500 रुपये से कम, जानें फीचर्स