Move to Jagran APP

इंटेक्स aqua A4 स्मार्टफोन एंड्रायड नॉगट के साथ हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 4199 रुपये

इस फोन की खासियत इसका ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 09 May 2017 04:00 PM (IST)
Hero Image
इंटेक्स aqua A4 स्मार्टफोन एंड्रायड नॉगट के साथ हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 4199 रुपये

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने एक्वा सीरीज का नया हैंडसेट ए4 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,199 रुपये है। इसे ब्लैक कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए देशभर में उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन की खासियत इसका ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। नॉगट ओएस होने के चलते फोन में कई खास फीचर्स (स्पिलिट स्क्री व्यू, एक साथ कई एप्स चलाना, नोटिफिकेशन पैनल से ही जवाब देने के लिए सपोर्ट और डोज पावर सेविंग मोड) आ गए हैं।

इंटेक्स एक्वा ए4 के फीचर्स:

इसमें 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480 x 800 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एससी9832 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली 400 एमपी दिया गया है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 1750 एमएएच की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 250 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 4 से 6 घंटे तक का टॉक टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी, जीपीएस/ए-जीपीएस, जीपीआरएस/एज और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi रेडमी 4X स्मार्टफोन 4 GB वेरिएंट के साथ हुआ लॉन्च

Nubia M2 लाइट 4GB रैम और 16 GB फ्रंट कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 13999 रुपये

Swipe ने पेश किए एलीट स्टार के नए वेरिएंट, कीमत महज 3999 रुपये