Move to Jagran APP

इंटेक्स एक्वा जी2 महज 1990 रुपए में लांच, जानें इसकी विशेषताएं

ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग के साथ इंटेक्स ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच किया है

By MMI TeamEdited By: Updated: Sun, 24 Apr 2016 03:00 PM (IST)
Hero Image

स्मार्टफोन लेना है, लेकिन बजट की प्रॉब्लम है, तो फिक्र मत कीजिए, आपकी इस चिंता को इंटेक्स ने दूर कर दिया है। आज बाजार में हर कीमत के फोन उपलब्ध है। स्मार्टफोन के मार्केट में बढ़ते कॉम्प्टिशन के मद्देनजर इंटेक्स ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन Intex Aqua G2 लांच किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत महज 1990 रुपए है। कंपनी ने ये स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए बनाया है जो पहली बार स्मार्टफोन यूज करने जा रहे हैं।

पढ़े, भीग गया है स्मार्टफोन या आ गया है स्क्रैच, इस तरह घर पर ही करें ठीक

डिवाइस
जो लोग पहली बार स्मार्टफोन लेने वाले हैं उनके लिए ये एक बेहतर डील साबित हो सकती है। इस फोन का टीएफटी डिस्पले 2.8 इंच का है। सिंगल कोर प्रोसेसर से लैस इंटेक्स एक्वा जी 2 4.4.2 जेलीबीन ओएस पर काम करता है। यही नहीं, इस स्मार्टफोन में 256 एमबी की रैम के साथ 512 एमबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। 1100 एमएएच की बैटरी से लैस ये फोन ग्रे और शैंपेन वर्जन में खरीदा जा सकता है। बात अगर कैमरे की हो तो इंटेक्स ने अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन में दोनों तरफ कैमरे दिए हैं जो 0.3 MP के है। इसके अलावा अगर बात कनेक्टिविटी की हो तो ये फोन जी 2 कनेक्टिविटी पर काम करता है। हर फोन की अपनी कुछ न कुछ खासियत होती है। इस फोन की खासियत ये है कि इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है।
तो अगर आप अपना पहला फोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए सस्ती और अच्छी डील हो सकती है।