Intex मात्र 6999 रुपये में लाया Elyt-e1 स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में
इंटेक्स ने अपनी बजट स्मार्टफोन सीरीज में फिंगरप्रिंट सेंसर और बेहतरीन फीचर्स के साथ Elyt-e1 हैंडसेट को पेश किया है
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 10 Apr 2017 03:39 PM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने बाजार में अपना नया स्मार्टफोन इंटेक्स ELYT-E1 लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये रखी है, जो कि शैंपेन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन में फ्रंट फ्लैश एलईडी, फिंगरप्रिंट स्कैनर और 4G VoLTE सपोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। उपभोक्ता इस फोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
फीचर्स की बात करें, तो इसमें 5 इंच HD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720X1280 पिक्सल है। इस फोन में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 73 फीसद है। इसके अलावा फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम MSM8916 चिपसेट दिया गया है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रिनो 306 @400MHz जीपीयू मौजूद है।स्टोरेज:
इंटेक्स ELYT-E1 में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद यह फोन 220 घंटे से ज्यादा स्टैंडबाय टाइम और 5.5 घंटे से ज्यादा टॉक टाइम दे सकता है।कैमरा:
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ऑटोफोकस और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो फोन को ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इस फोन में ब्लूटूथ, WLAN, जीपीएस/एजीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5mm जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।अगर इस कीमत और स्पेसिफिकेशन को देखा जाए तो फोन को हाल ही में शाओमी द्वारा बजट कैटगरी में पेश किए गए Redmi 4A से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
यह भी पढ़ें,
स्मार्टफोन के बाद Nokia भारत में लाएगा 5G नेटवर्क, Airtel और BSNL से मिलाया हाथ
समर सरप्राइज ऑफर बंद होने के बाद अब रिलायंस जिओ अपने यूजर्स के लिए लाने वाला है शानदार प्लान्सMoto E4 प्लस स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ ऑनलाइन हुआ लीक