Move to Jagran APP

इंटेक्स ने महज 2400 रुपये में लांच किया एक्वा ईको 3जी स्मार्टफोन, 9 दिनों तक बैटरी चलने का दावा

Intex ने अपना नया स्मार्टफोन Aqua Eco 3G लांच कर दिया है। इस फोन की खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 1400mAh की बैटरी दी गई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 13 Oct 2016 11:30 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। Intex ने अपना नया स्मार्टफोन Aqua Eco 3G लांच कर दिया है। इस फोन की खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 1400mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन 5 घंटे का टॉक टाइम और 9 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देगा। इसकी कीमत 2400 रुपये है। इतने सस्ते में दमदार बैटरी एक फायदे का सौदा है। डुअल सिम ये फोन ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। कंपनी ने ये फोन खासतौर से 3जी यूजर्स के लिए लांच किया है। लो बजट वाले यूजर्स के लिए ये फोन काफी अच्छा साबित हो सकता है।

Intex Aqua Eco 3G के फीचर्स:

1. इस फोन में 4 इंच का डिस्प्ले का WVGA दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480x800 है।

2. ये फोन 1GHz डुअल-कोर एमटीके 6572एक्स प्रोसेसर और 256 एमबी की रैम दी गई है।

3. ये फोन 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

4. फोटोग्राफी के लिए इसमें 0.3 एमपी का VGA फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में डुअल LED फ्लैश और फ्रंट कैमरे में सिंगल LED फ्लैश दिया गया है।

5. इसकी इंटरनल स्टोरेज 512 एमबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

6. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, यूएसबी, 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

यह भी पढ़े,

4000 एमएएच बैटरी के साथ लांच हुआ लाइफ विंड 4एस स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

रिलायंस ने लांच किया लाइफ फ्लेम 7एस, कीमत मात्र 3499 रुपये

ओप्पो, सोनम कपूर और ऋतिक रोशन के सिग्नेचर के साथ लाया एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन