6000 रुपये से भी कम कीमत में इंटेक्स ने लांच किए एक्वा रेज II और एक्वा प्रो 4जी स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
इंटेक्स कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा रेज II और एक्वा प्रो 4जी स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। एक्वा रेज II की कीमत 4990 रुपये और एक्वा प्रो 4जी की कीमत 5690 रुपये है
इंटेक्स कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन्स एक्वा रेज II और एक्वा प्रो 4जी स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। एक्वा रेज II की कीमत 4990 रुपये और एक्वा प्रो 4जी की कीमत 5690 रुपये है। ये दोनों फोन व्हाइट, शैंपेन और डार्क कलर में उपलब्ध हैं। इसके अलावा ये फोन्स 4जी वीओएलटीई फीचर से लैस हैं। एक्वा रेज II और एक्वा प्रो 4जी के फीचर्स के बारे में बता देते हैं।
एक्वा रेज II और एक्वा प्रो 4जी के फीचर्स:इन दोनों फोन्स की स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसी हैं। डुअल सिम सपोर्ट ये दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं। 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ वी4.0, 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इनमें डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
एक्वा रेज II में 4.5 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई हैं। ये फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। तो वहीं, एक्वा प्रो 4जी में भी 4.5 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। ये फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा एक्वा रेज II में 1750 एमएएच की बैटरी दी गई है और एक्वा प्रो 4जी में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़े,
जियोनी ने मार्केट में उतारा पी 7 मैक्स स्मार्टफोन, 13 एमपी कैमरा और 3100 एमएएच बैटरी से है लैस
सैमसंग ने मार्केट में उतारा गैलेक्सी ए8 2016 स्मार्टफोन, 16 एमपी कैमरा और 320 जीबी मैमोरी से है लैस
कूलपैड नोट 5 लांच, 4जीबी रैम, 13 एमपी कैमरा और 4010 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें कीमत