इंटेक्स ने लांच किया क्लाउड स्कैन एफपी बजट स्मार्टफोन, फिंगरप्रिंट सेंसर है लैस, जानें कीमत
इंटेक्स ने एक और बजट स्मार्टफोन मार्केट में लांच कर दिया है। Intex Cloud Scan FP की कीमत 3999 रुपये है
नई दिल्ली। इंटेक्स ने एक और बजट स्मार्टफोन मार्केट में लांच कर दिया है। Intex Cloud Scan FP की कीमत 3,999 रुपये है। इस फोन को ग्राहक स्नैपडील से खरीद सकते हैं। ये फोन शैंपेन और डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध है। Intex Cloud Scan FP में डेली हंट, यूसी मिनी, न्यूजप्वाइंट, सावन, 9एप्स, कूल गैलरी, क्यूआर कोड, क्यू टच, फिलर, चिलक्स, लेफ्टी जैसी एप्स प्री-लोडेड हैं।
Intex Cloud Scan FP के फीचर्स:इस फोन में 5 इंच की डिस्पले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है साथ ही 196ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गई है। ये फोन 1.2 GHz क्वाड-कोर एससी7731सी प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-400 जीपीयू दिया गया है। इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश से लैस है। इसमें 2450 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन 5 घंटे का टॉकटाइम और 110 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4जी VoLTE, वाइ-फाइ (802.11बी/जी/एन), ब्लूटूथ 2.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
यह भी पढ़े,
16 एमपी कैमरा और 238जीबी की मेमोरी के साथ जेडटीई ने लांच किया नूबिया जेड11 मिनी स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) आज भारत में हो सकता है लांच, 13 एमपी कैमरा से है लैस
पैनासोनिक ने लांच किया एलुगा टैप स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स