450 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ लांच हुआ intex aqua strong 5.1, 4999 रुपये है कीमत
इंटेक्स कंपनी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लांच कर दिया है। Aqua Strong 5.1 की कीमत 4,999 रुपये है
नई दिल्ली। इंटेक्स कंपनी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लांच कर दिया है। Aqua Strong 5.1 की कीमत 4,999 रुपये है। ये तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है शैंपेन, व्हाइट और ब्लू। इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्पले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 854x480 पिक्सल है। फोन की डिस्पले पर गोरिल्ला ग्लास 2 की प्रोटेक्शन दी गई है। ये फोन ए53 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसके साथ ही इसमें एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ओएस दिया गया है। 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी रियर और 2 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा स्माइल, फेस ब्यूटी और वॉयस कैप्चर से लैस है। इसमें 2800 एमएएच की ली-ईओन बैटरी दी गई है जो 19 दिन का बैटरी बैकअप देती है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, 3जी, 2जी, 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0 एलई, जीपीएस/एजीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
भारतीय बाजार में इस फोन की टक्कर कई बजट हैंडसेट्स से हो सकती है। हर कंपनी आज के समय में यही कोशिश करती है कि वो यूजर्स के लिए कम से कम कीमत में बेहतर हैंडसेट बना पाए। हाल ही में इंटेक्स कंपनी ने अपने प्रोडेक्ट्स को बढ़ाया है। इंटेक्स ने कुछ ही दिन पहले सिंगल-डोर डायरेक्ट कूलिंग रेफ्रिजरेटर लांच किया था। 170 लीटर वाली फ्रिज की कीमत 10,900 रुपये और 190 लीटर वाले फ्रिज की कीमत 14,300 रुपये है।
यह भी पढ़े,
महज 6990 रुपये में लांच हुआ पैनासोनिक का 4जी पी77 स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
लेनोवो जेड2 प्लस 6 जीबी रैम के साथ भारत में लांच, जानें कीमत व अन्य स्पेसिफिकेशन्स
लेईको ले प्रो 3 स्मार्टफोन में है 4070 एमएएच बैटरी, स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, जानें कीमत