इंटेक्स एक्वा क्यू7एन और एक्वा प्राइड बजट स्मार्टफोन हुए लांच, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इंटेक्स ने दो नए बजट स्मार्टफोन लांच किए है। Intex Aqua Q7N कीमत 4190 रुपये है तो वहीं, की कीमत 4999 रुपये है
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इंटेक्स ने दो नए बजट स्मार्टफोन लांच किए है। Intex Aqua Q7N कीमत 4190 रुपये है तो वहीं, Intex Aqua Pride की कीमत 4999 रुपये है। दोनों ही स्मार्टफोन्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड हैं। ये फोन्स शैंपेन, ग्रे, व्हाइट कलर में उपलब्ध हैं।
पढ़े, 4699 रुपये में आईबॉल ने लांच किया एंडी राइडर बजट स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन्सIntex Aqua Q7N कS फीचर्स:
इस फोन में 4.5 इंच की डिसप्ले के साथ 218 पीपीआई डेंसिटी दी गई है। ये फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512 रैम से लैस है। इस फोन में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर और वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 200 घंटे के स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे के टॉकटाइम का दावा करती है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 3जी, ब्लूटूथ वी4.0 और यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Aqua Q7N एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।
पढ़े, 6 इंच की डिस्पले और फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है जेडटीई जेडमैक्स प्रो
Intex Aqua Pride के फीचर्स:
5 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिसप्ले के साथ ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। ये फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 450 घंटे से ज्यादा का स्टैंडबाय टाइम और 6 घंटे का टॉकटाइम देती है। इस फोन में कुछ एप्स पहले से ही इंस्टॉल्ड हैं जैसे मातृभाषा, क्लीनमास्टर, फ्रीचार्ज, मोबीविक, सावन और ओपरा मिनी।