मात्र 2,799 रुपये में इंटेक्स लाया डुअल सिम एक्वा जॉय स्मार्टफोन
Aqua Lion के बाद इंटेक्स ने बैक टू बैक एक और स्मार्टफोन लांच कर दिया है
Aqua Lion के बाद इंटेक्स ने बैक टू बैक एक और स्मार्टफोन लांच कर दिया है। Aqua Joy नाम से इस स्मार्टफोन की कीमत महज 2,799 रुपये हैं। प्राप्त खबरों की मानें तो इस स्मार्टफोन की बिक्री जल्द ही शुरु हो जाएगी। यूजर को सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन्स की हमेशा तलाश रहती है। तो चलिए देखते हैं कि इस स्मार्टफोन में ऐसे कौन कौन से फीचर हैं जो यूजर को लुभा सकते हैं।
1- Aqua Joy की स्क्रीन 4 इंच की है और ये फोन 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।
2- डुअल सिम सपोर्ट ये फोन 1.2GHz का क्वाडकोर Spreadtrum प्रोसेसर और 512 MB रैम से लैस है।
3- मेमोरी के मामले में ये यूजर को शायद उतना पसंद न आए। इस फोन की मेमोरी महज 4 जीबी की है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
4- एलईडी फ्लैश के साथ इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5- 1450 mAh की बैटरी वाला ये फोन 5 घंटे का टॉकटाइम और 160 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देता है।
6- कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस फोन में दूसरे एंट्री लेवल स्मार्टफोन की तरह फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3G शामिल हैं।
7- इसके अलावा ओपेरा मिनी, हाइक, न्यूज हंट और 360 सिक्योरिटी जैसे एप दिए गए हैं।
जहां आजकल ऐसे स्मार्टफोन्स की मांग चरम पर है जो कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन उपलब्ध कराएं, उस दौर में Aqua Joy कितना चल पाएगा ये कहना थोड़ा मुश्किल है।