Move to Jagran APP

इंटेक्स लाया अपना पहला फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस बजट स्मार्टफोन, हिंदी समेत 21 क्षेत्रीय भाषाओं को करता है सपोर्ट

इंटेक्स ने फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस 4जी स्मार्टफोन एक्वा सिक्योर लांच कर दिया है। इस फोन की कीमत 6,499 रुपये है और इसमें बायो-मैट्रिक सिक्योरिटी व यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट उपलब्ध है।

By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 23 May 2016 02:00 PM (IST)
Hero Image

इंटेक्स ने अपना पहला फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस 4जी स्मार्टफोन एक्वा सिक्योर लांच कर दिया है। इस फोन की कीमत 6,499 रुपये है और इसमें बायो-मैट्रिक सिक्योरिटी व यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट उपलब्ध है। यह डिवाइस गोल्डन और ग्रे कलर के वैरिएंट के साथ देश के बड़े रिटेल स्टोर के साथ ई-कॉमर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

पढ़े: 3000 रुपये से भी कम कीमत में माइक्रोमैक्स ने उतारे ये दो स्मार्टफोन्स

इंटेक्स एक्वा सिक्योर 4जी स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें लेटेस्ट बायो-मैट्रिक सिक्योरिटी के साथ 854×480 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 4.5 एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है और रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है, इसमें 1गीगाहर्ट्ज पर चलने क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर 1जीबी रैम के साथ है, इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस डिवाइस में 5एमपी ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2एमपी फ्रंट कैमरा है। साथ ही पैनोरमा और स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे मोड भी उपलब्ध है। फोन की बैटरी 1900 एमएएच की है, जिसके लिए दावा किया गया है कि 6घंटे तक का टॉक-टाइम और 8 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। फोन का माप 133.5x66.5x9.4 मिमी है और वजन 130 ग्राम है।

पढ़े: 6000 एमएएच की क्षमता के साथ मार्केट में आया इस कंपनी का दमदार पावर बैंक, कीमत केवल 999 रुपये

इस फोन में मातृभाषा एप प्री-इंस्टॉल है, इसके कारण यह 21 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में प्रॉक्सिमिटी सेंसर,लाइट सेंसर और जी-सेंसर उपलब्ध है।

इंटेक्स एक्वा सिक्योर 4जी स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी,वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स उपलब्ध है।