इंटेक्स ने लांच किया क्लाउड क्यू11 बजट स्मार्टफोन, महज 4699 रुपये है कीमत
Intex कंपनी ने अएपना नया बजट स्मार्टफोन Cloud Q11 लांच कर दिया है। इसकी कीमत 4,699 रुपये है। ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है
नई दिल्ली। Intex कंपनी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Cloud Q11 लांच कर दिया है। इसकी कीमत 4,699 रुपये है। ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इंटेक्स ने कम कीमत में स्मार्टफोन को बेहतर बनाने की कोशिश की है। तो चलिए देखते हैं कि इस फोन की खासियत क्या है?
Intex Cloud Q11 के फीचर्स:इस फोन में 5.5 इंच आईपीएस एचडी (1280 x 720 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। ये फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वा-कोर 34-बिट एमटी6580 चिपसेट प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली-400 जीपीयू दिया गया है। इसके साथ ही Intex Cloud Q11 में 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। अगर बैटरी की बात करें तो इस डिवाइस में 2800 एमएएच की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि ये बैटरी 8 घंटे तक का टॉक टाइम और 350 घंटे तक का स्टैंड बाय टाइम दे सकती है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Intex Cloud Q11 में 3जी, जीपीएस, जीपीआरएस, एज, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में जायरोमीटर सेंसर, लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़े,
मेटल यूनिबॉडी शाओमी मी 5एस स्मार्टफोन लांच, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन
एचपी ने लांच किया दुनिया का सबसे छोटा ऑल-इन-वन प्रिंटर, कीमत मात्र 7,176 रुपये
माइक्रोमैक्स कैनवस 5 लाइट में है 4जी वीओएलटीई सपोर्ट, कीमत 6,499 रुपये