कारप्ले फीचर के साथ आइओएस
7.1 का नया अपडेट एपल ने आइफोन, आइपैड और आइपॉड के लिए आइओएस 7.1 का नया अपडेट लॉन्च किया है। नए अपडेट में कारप्ले फीचर को शामिल किया गया है। इसके अलावा, आइफोन 4 के यूजर इंटरफेस में भी कई चेंजेज किए गए हैं।
By Edited By: Updated: Tue, 25 Mar 2014 12:41 PM (IST)
नई दिल्ली। 7.1 का नया अपडेट एपल ने आइफोन, आइपैड और आइपॉड के लिए आइओएस 7.1 का नया अपडेट लॉन्च किया है। नए अपडेट में कारप्ले फीचर को शामिल किया गया है। इसके अलावा, आइफोन 4 के यूजर इंटरफेस में भी कई चेंजेज किए गए हैं।
आइफोन 5 एस में कैमरा ऐप अपडेट किया गया है, साथ ही फिंगरप्रिंट रिकग्निशन कोड को भी इंप्रूव किया गया है। अगर अनरीड मेल्स आपके इनबॉक्स में है, तो मेल ऐप में अनरीड ईमेल्स बैज उनकी संख्या बताएगा। वहीं कारप्ले अपडेट में यूजर अपनी आईओएस डिवाइसेज को कारप्ले अनेबल्ड कारों से कनेक्ट कर सकेंगे। जानिए: आइओएस के फायदे कनेक्ट करने के बाद यूजर मैसेजेज, म्यूजिक, मैप्स और डायलर इंटरफेस को कार की टचस्क्रीन पर एक्सेस कर सकेंगे। साथ ही कीबोर्ड में बोल्ड फॉन्ट ऑप्शन, कैलकुलेटर और आइकन में भी चेंजेज किए गए हैं।