इस सस्ते 4जी स्मार्टफोन में चलेंगे दो व्हाट्सएप, स्पेसिफिकेशन भी हैं दमदार, कीमत मात्र 5840 रुपये
itel Wish A41 स्मार्टफोन 5,840 रुपये में भारत में पेश किया गया है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel भारत में अपना Wish A41 हैंडसेट पेश किया है। इस फोन की कीमत 5,840 रुपये है। यह ‘Smart Key’ से लैस है, जिससे स्क्रीनशॉट और फोटो लेने जैसे काम किए जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम आदि के दो अकाउंट्स चलाए जा सकते हैं। इसमें SOS फीचर भी दिया गया है। यह फोन शैंपेन गोल्ड, रोज गोल्ड और क्लैक्स जैसे कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
itel Wish A41 के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का एफडब्लयूवीजीए डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर चिपसेट और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी LTE, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 2400 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
कंपनी का कहना है कि यह फोन सरकार के महत्वाकांक्षी 'डिजिटल इंडिया' मुहिम के तहत बनाया गया है। कंपनी का लक्ष्य विश ए41 के साथ एंट्री और मिड-लेवल स्मार्टफोन यूजर को कम कीमत में 4जी डिवाइस मुहैया कराना है।
यह भी पढ़े,
पैनासोनिक Eluga Ray Max और Ray X स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, 4 जीबी रैम और 16 एमपी कैमरा से है लैस
इस कंपनी ने 1 साल तक फ्री इंटरनेट डाटा के साथ लॉन्च किया स्मार्टफोन
इंटेक्स एक्वा 4जी मिनी स्मार्टफोन 4199 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स