Move to Jagran APP

महज 3999 रुपये में इस कंपनी ने लॉन्च किया 3000 एमएएच बैटरी वाला यह स्मार्टफोन

iVoomi ने भारतीय मार्किट में बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। iV505 की कीमत 3,999 रुपये है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 07 Mar 2017 05:16 PM (IST)
Hero Image
महज 3999 रुपये में इस कंपनी ने लॉन्च किया 3000 एमएएच बैटरी वाला यह स्मार्टफोन

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iVoomi ने भारतीय मार्किट में बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। iV505 की कीमत 3,999 रुपये है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। iVoomi के ग्लोबल बिजनेस हेड ब्रेडली यान ने कहा, ''हम ज्यादा वेल्यू वाले स्मार्ट ओएस से लैस अपने नए प्रोडक्ट के साथ भारतीय बाजार में स्थापित होना चाहते हैं। हम किफायती दाम में अच्छे फीचर देना चाहते हैं”।

iVoomi iV505 के फीचर्स:

यह डुअल-सिम कार्ड सपोर्ट स्मार्टफोन है। दोनों ही सिम 4जी VoLTE को सपोर्ट करती हैं। इसमें 5 इंच क्वाडएचडी (540x960 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। साथ ही यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 4जी VoLTE के अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फ्लैश चार्जिंग के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, कंपनी इस फोन के अलावा 4,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच चार नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना भी बना रही है।

यह भी पढ़े,

सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) भारत में लॉन्च, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है खासियत

आ गया जियो का मात्र 999 रुपये का 4जी फीचर फोन, लेने से पहले जान लें ये खास बातें

Swipe Elite Sense बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स