Move to Jagran APP

जेली ने लॉन्च किया 4G LTE एंड्रायड 7 नॉगट पर आधारित दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन, कीमत 3,800 रुपये

यह दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Wed, 03 May 2017 06:15 PM (IST)
Hero Image
जेली ने लॉन्च किया 4G LTE एंड्रायड 7 नॉगट पर आधारित दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन, कीमत 3,800 रुपये

नई दिल्ली। (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में जहां बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की मांग बढ़ रही है, वहीं कुछ फोन निर्माता कंपनी छोटे स्क्री्न वाले स्मार्टफोन को ज्यादा महत्ता दे रहे हैं। स्मार्टफोन बाजार में एक ऐसे नए स्मार्टफोन को पेश किया गया है जो दुनिया की सबसे छोटी स्क्रीन के साथ उतरा गया है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेली ने ऐसा ही एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी स्क्रीन 2.45 इंच की है। आपको बता दें कि यह दुनिया का सबसे छोटा स्माीर्टफोन है। जेली 1 GB रैम/8 GB स्टोरेज की कीमत 109 डॉलर (लगभग 6,900 रुपये) और 2 GB रैम/16 GB स्टोरेज वाले जेली प्रो की कीमत 125 डॉलर (करीब 8,000 रुपये) रखी है।

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी किकस्टार्टर पर नए जेली स्मार्टफोन को 59 डॉलर (लगभग 3,800 रुपये) और 75 डॉलर (करीब 4,800 रुपये) की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी द्वारा इस फोन की बिक्री अगस्त में शुरू करने की उम्मीद है। जेली स्मार्टफोन को अमेरिका में व्हाइट, स्काई ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन का स्क्रीन भले ही छोटा हो, लेकिन इसके स्पेक्स काफी दमदार हैं। इस स्मार्टफोन को शंघाई की कंपनी यूनिहर्ट्ज ने पेश किया है।

स्मार्टफोन के फीचर्स की अगर बात करे तो, इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 2.45 इंच की है जिसका रिजोल्यूशन 240 x 432 पिक्सल है। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1 GB रैम और 8 GB स्टोरेज है जबकि प्रो में 2 GB रैम के साथ 16 GB स्टोरेज दी गई है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है और इसमें गूगल प्ले प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगा। फोन में 950 एमएएच की बैटरी और 4G LTE सपोर्ट है।

यह भी पढ़ें:

अब बीएसएनएल यूजर्स को मिलेगी दोगुनी इंटनरेट स्पीड

OnePlus 5 का है इंतजार, 8 GB रैम और 23 MP कैमरा के साथ हो सकता है पेश

एप्पल का बढ़ा मुनाफा, लेकिन आईफोन की बिक्री में आयी भारी गिरावट