आ गया जियो का मात्र 999 रुपये का 4जी फीचर फोन, लेने से पहले जान लें ये खास बातें
मुकेश अंबानी ने 4जी फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। इसके साथ 6 महीने तक फ्री 4जी डाटा, कॉल और एसएमएस सर्विस दी जाएगी
नई दिल्ली। टेलिकॉम मार्किट में कामयाबी हासिल करने के बाद रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 4जी फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। इसके साथ 6 महीने तक फ्री 4जी डाटा, कॉल और एसएमएस सर्विस दी जाएगी। आपको बता दें कि यह हैंडसेट उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है, जो महंगे 4जी स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते हैं। कंपनी के इस फीचर में वो तमाम फीचर्स दिए गए हैं, जो एक 4जी फोन में होने चाहिए। यह फोन अब तक का सबसे सस्ता 4जी नेटवर्क पर काम करने वाला मोबाइल फोन है।
जियो 4जी फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन्स:1- 999 रुपये वाले मॉडल के फीचर्स: इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही फ्रंट में VGA कैमरा दिया गया है। फोन में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ इस फोन में सोशल नेटवर्किंग साइट्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
2- 1499 रुपये वाले मॉडल के फीचर्स: इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। बाकि के स्पेसिफिकेशन्स 999 रुपये वाले मॉडल की ही तरह हैं। दोनों ही फोन्स में My Jio, Jio live TV, Jio video, Jio Music, Jio4g Voice एप्स प्री-इंस्टॉल्ड हैं। इनमें T9 keypad दिया गया है।
कैसे खरीदें जियो 4जी फीचर फोन?
जो ग्राहक इन फोन्स को खरीदना चाहते हैं, वो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन समेत जियो स्टोर से मिलेंगे| फिलहाल इसकी उपलब्धता की जानकारी नहीं है। इस फोन को 999 रुपये और 1499 रुपये की कीमत वाले दो मॉडल में पेश किया गया है।
जियो 4जी फीचर फोन है बेहतर ऑप्शन:
भारत में अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास 4जी मोबाइल फोन नहीं हैं। ऐसे में ये दोनों फोन्स 4जी मोबाइल फोन के तौर पर एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। यह कीपैड वाला फीचर फोन है जिसमें तमाम आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जिनकी बदौलत यूजर्स इंटरनेट सर्फिंग करने समेत कई सारे एप्स भी यूज कर सकते हैं।
यह भी पढ़े,
रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप लेने की कर रहे हैं तैयारी, तो नियम और शर्तों को जरुर पढ़ लें
भारत के पास सितंबर महीने में होगी अपनी मोबाइल कांग्रेस
एयरटेल ने पेश किया धमाकेदार प्लान, 345 रुपये में मिल रहा 28 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉल