Karbonn Aura 4G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत महज 5290 रुपये
कार्बन औरा 4G स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है
नई दिल्ली(जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपने नए मिड-रेंज 4G VoLTE स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कार्बन औरा 4G नाम से बाजार में उतारा है। यह स्मार्टफोन दो नए कलर वेरिएंट ब्लू-शैम्पेन और कॉफी-शैम्पेन रंग में पेश किया है। कंपनी ने इस 4G VoLTE स्मार्टफोन की कीमत 5290 रुपये रखी है।
कार्बन ने नए फोन में दिए यह खास फीचर्स:
स्मार्टफोन के फीचर्स पर नजर डालें तो, बाजार में मौजूद इस कीमत में दूसरे स्मार्टफोन की तरह ही इस स्मार्टफोन में वही फीचर्स मौजूद है। कार्बन ने इस स्मार्टफोन को 5 इंच HD डिस्प्ले के साथ पेश किया है। जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके अलावा फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।
फोन के रैम की अगर बात करें तो, इसमें 1 GB रैम और 8 GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 GB तक एक्स्पेंड किया जा सकता है। इसकी अलावा फोन में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, माइक्रो USB, 3.5mm हेडफोन जैक और GPS जैसे फीचर दिए गए है। फोन में पवार देने के लिए 2150 mAh की बैटरी मौजूद है।
यह भी पढ़ें:
ZTE ब्लेड X मैक्स स्मार्टफोन लॉन्च, 6 इंच डिस्प्ले और 13 MP कैमरा से लैस