7590 रुपये में 6 इंच डिस्प्ले का कार्बन ऑरा नोट प्ले 4जी VoLTE स्मार्टफोन लॉन्च
भारतीय कंपनी कार्बन ने अपना नया 4जी फोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7590 रुपये है
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने अपना नया स्मार्टफोन Aura Note Play लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 7,590 रुपये है। इसे देशभर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की खासियत इसकी 3300 एमएएच की बैटरी, 6 इंच डिस्प्ले और 4G VoLTE फीचर है। तो चलिए आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में जानकरी दे देते हैं।
Karbonn Aura Note Play के फीचर्स:इसमें 6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैँ।
पहले भी लॉन्च किया था 4G फोन:
इससे पहले कंपनी ने Karbonn K9 Kavach 4G फोन लॉन्च किया था। फोन 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ पेश किया था। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन 1 जीबी रैम है। स्टोरेज 8 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 5,290 रुपये थी।
यह भी पढ़ें:
सैमसंग ने लॉन्च किया फ्लिप स्मार्टफोन, 4 जीबी रैम के साथ हैं शानदार फीचर्स
ड्यूल कैमरा और 3000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए G5S और G5S प्लस, जानें कीमत
जियो के बाद इंटेक्स ने लॉन्च किया पहला 4G VoLTE फीचर फोन टर्बो प्लस 4G