कार्बन ऑरा पावर 4जी प्लस स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 5790 रुपये
इतनी कम कीमत में इन खासियतों के साथ मिलने वाला यह सबसे सस्ता हैंडसेट माना जा रहा है
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना नया हैंडसेट ऑरा पावर 4जी प्लस लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 5,790 रुपये है। इसे ग्रे और शैंपेन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की खासियत इसकी बैटरी और ओएस बताया जा रहा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इतनी कम कीमत में इन खासियतों के साथ मिलने वाला यह सबसे सस्ता हैंडसेट माना जा रहा है।
कार्बन ऑरा पावर 4जी प्लस के फीचर्स:इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह ड्यूल सिम हैंडसेट है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी:
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया गया है कि इसकी बैटरी 400 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 16 घंटे तक का टॉक टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इससे पहले कंपनी ने कार्बन ऑरा 4जी हैंडसेट लॉन्च किया था। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। साथ ही यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
एलजी ने लॉन्च किया स्टाइलो 3 प्लस स्मार्टफोन, 13 एमपी कैमरा और 3080 एमएएच बैटरी से है लैस
ओप्पो A77 बड़ी डिस्प्ले बैटरी और रैम के साथ हुआ लॉन्च, कैमरा है खासियत, जानें कीमत
Huawei Y7 स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स