Move to Jagran APP

4000 एमएएच बैटरी से लैस 7000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन

स्मार्टफोन बाजार में एक नया हैंडसेट पेश किया गया है जिसकी कीमत 7000 रुपये से भी कम है। वहीं, शाओमी जल्द ही तीन नए हैंडसेट पेश करने की तैयारी कर रही है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 25 Oct 2017 04:19 PM (IST)
Hero Image
4000 एमएएच बैटरी से लैस 7000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन

नई दिल्ली (जेएनएन)। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने Titanium Jumbo हैंडसेट लॉन्च किया है। यह फोन 4जी VoLTE सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 6,490 रुपये है। इसे ब्लैक और शैंपेन कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, चीन की फोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही नए स्मार्टफोन्स बाजार में पेश करने की तैयारी कर रहा है। इनकी डिटेल्स ऑनलाइन लिस्टिंग साइट TENAA पर देखी गई है।

Karbonn Titanium Jumbo के फीचर्स:

इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।

यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 400 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 16 घंटे तक का टॉकटाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी के अलावा 3जी, 2जी ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

शाओमी रेडमी सीरीज:

खबरों की मानें तो कंपनी रेडमी सीरीज के Redmi 5, Redmi 5 Plus और Redmi Note 5 हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। तीनों ही फोन्स को 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ पेश किया जा सकता है। Redmi 5 की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, बाकी के दोनों फोन्स में 5.9 इंच का FHD+ डिसप्ले होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इन तीनों फोन्स में सबसे बड़ा अंतर स्टोरेज और डिस्प्ले होगा। Redmi 5 में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, Redmi 5 Plus में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी जाने की संभावना है। साथ ही इसमें हेलियो पी25 प्रोसेसर भी दिया जा सकता है।

इसके अलावा Redmi Note 5 में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर काम करेगा। यह फोन 3 और 4 जीबी रैम वैरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी भी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगपिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन ब्लैक, रोज गोल्ड, व्हाइट, ब्लू, रेड, ग्रे और सिल्वर कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

6 जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Nokia 7, जानें कीमत

क्वालकॉम ने पेश किया 1Gbps डाउनलोड स्पीड की क्षमता वाला X50 5G मॉडम

हुआवे ने पेश किया 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और अन्य फीचर्स