एक साथ 6 डिवाइस को चार्ज करेगा यह हाई स्पीड चार्जर, जानें क्या है खास
एक्सटेंशन को रिप्लेस करने के लिए एक नया चार्जर पेश किया गया है जिसमें 6 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। कुछ समय पहले तक लोगों के पास चार्ज करने के लिए केवल एक ही डिवाइस होती थी। लेकिन आज के समय में हमारे पास कई डिवाइसेज हैं जिन्हें चार्ज करने के लिए कई यूएसबी पोर्ट्स चाहिए होते हैं। इन डिवाइसेज में लैपटॉप, फोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, कैमरा और वीडियो गेम आदि शामिल हैं। मल्टीपल यूएसबी पोर्ट्स के लिए हम अक्सर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब एक ऐसी डिवाइस लॉन्च की गई है जो एक्सटेंशन को रिप्लेस कर देगी। दरअसल, एक नया चार्जर पेश किया गया है जिसमें 6 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं। इसका नाम Kinkoo 40W 6-Port हाई-स्पीड चार्जर है।
Kinkoo 40W 6-Port हाई-स्पीड चार्जर:
जैसा इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें 6 यूएसबी डिवाइस को एक साथ चार्ज किया जा सकता है। इसमें ब्लू एलईडी लाइट दी गई है जो डिवाइस के फुल चार्ज होने का संकेत देगी। Kinkoo चार्जर सभी 5V यूएसबी सपोर्ट डिवाइसेज के साथ काम करेगी। यह डिवाइस को उसके ओरिजनल चार्जर से 85 फीसद ज्यादा तेज चार्ज करने में सक्षम है। इसे हाई-क्वालिटी, इंडस्ट्री-ग्रेड मैटेरियल और CE, FCC और RoHS सेफ्टी सर्टिफिकेशन के साथ बनाया गया है।
Kinkoo 40W 6-Port हाई-स्पीड चार्जर की कीमत:
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह 39.90 डॉलर यानि करीब 2,551 रुपये में उपलब्ध है। साथ ही कंपनी इसकी फ्री शिपिंग भी उपलब्ध करा रही है। वहीं, कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर इसे ऑफर के बाद 29 डॉलर यानि करीब 1,854 रुपये में भी खरीदा जा सकता है। इसे व्हाइट, ब्लैक और येलो कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें:
माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया Canvas Plex TaB, शाओमी Mi पैड से होगा मुकाबला
3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ Redmi 4A का नया वैरिएंट हुआ पेश, कीमत 6999 रुपये
4 जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी के साथ Moto G5S Plus और G5S हुए लॉन्च