कौन कहता है अच्छा फोन सस्ता नहीं हो सकता, 13 एमपी कैमरा और कीमत 5000 रुपये से भी कम
स्वाइप टेक्नोलॉजी ने कनेक्ट सीरीज में अपना नया बजट स्मार्टफोन कनेक्ट प्लस लांच किया है
स्वाइप टेक्नोलॉजी ने कनेक्ट सीरीज में अपना नया बजट स्मार्टफोन कनेक्ट प्लस लांच किया है। अगर आप सोच रहे हैं की इतनी कम कीमत में आपको अच्छी स्पेसिफिकेशन्स नहीं मिल पाएंगी तो आप गलत हैं| स्वाइप के इस फोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है। इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर है के साथ 2 जीबी रैम मौजूद है। इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो एलईडी फ्लैश के साथ इस फोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है।
स्वाइप कनेक्ट प्लस में पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। जिसके 8 से 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 220 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।
स्वाइप कनेक्ट प्लस की कीमत 4,999 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। स्वाइप का यह स्मार्टफोन ब्लैक कलर में आता है और इसे कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़े,
माइक्रोमैक्स ने स्मार्ट एलईडी बजट टीवी की रेंज पेश की, गूगल प्ले वाइ-फाइ के साथ कई शानदार फीचर्स
6999 रुपये में आईबॉल ने लांच किया एंडी एफ2एफ 5.5यू, 8 एमपी एक्समोर आर कैमरा से है लैस
कूलपैड मेगा 2.5डी 3 जीबी रैम 8 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ 6,999 रुपये में लांच