6999 रुपये में लॉन्च हुआ 3 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा से लैस Cult Beyond
कल्ट बियॉन्ड को फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रायड 7.0 नॉगट जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कल्ट ने अपना नया फोन Beyond लॉन्च किया है। यह फोन 4g VoLTE को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। इसे 18 अगस्त से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस फोन के साथ यूजर्स को 365 दिन के अंदर तक स्क्रीन टूटने पर वन टाइम स्क्रीन ब्रेकेज वारंटी दी जा रही है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रायड 7.0 नॉगट जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
कल्ट Beyond के फीचर्स:इसमें 5.2 इंच का एचडी ऑनसेल आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280x720 है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर 64 बिट प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें टी-720 एमपी1 जीपीयू माली इंटीग्रेटेड है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। दावा किया गया है कि एक बार चार्ज करने पर यह 25 घंटे तक चल सकती है। यह 25 घंटे तक का टॉकटाइम और 425 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी को और बेहतरीन बनाने के लिए ब्यूटी मोड दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। यह भी ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, माइक्रो यूएसबी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: