4000 एमएएच बैटरी के साथ 6999 रुपये में लॉन्च हुआ कल्ट Gladiator
इस पोस्ट में हम आपको चार स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें से एक फोन लॉन्च किया गया है। तो वहीं, तीन फोन्स को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Kult ने एक नया हैंडसेट Gladiator पेश किया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। इसकी खासियत इसकी बैटरी है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर 24 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, माइक्रोमैक्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर कंपनी के तीन नए फोन्स Bharat 4, Bharat 3 और Bharat 2 Plus को स्पॉट किया गया है। इनके फीचर्स के बारे में यहां जानकारी दी गई है।
Kult Gladiator के फीचर्स:इस फोन में 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही एलईडी फ्लैश और फोटो फिल्टर्स के साथ 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैँ।
जानें Bharat 4, Bharat 3 और Bharat 2 Plus के बारे में:
वेबसाइट के मुताबिक, तीनों फोन्स एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करते हैं। साथ ही ये 22 क्षेत्रीय भाषाओं को भी सपोर्ट करते हैं। Bharat 4 में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Bharat 3 की बात करे तो इसमें इस फोन में 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Bharat 2 Plus में 4 इंच का WVGA डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1600 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
मोटोरोला के इन 12 स्मार्टफोन्स को मिलेगा एंड्रायड 8 अपडेट, जारी हुई लिस्ट
पानी की बोतल से करें फोन की वायरलेस चार्जिंग, जानें कीमत
एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को एयरटेल टीवी एप डाउनलोड करने पर मिल रहा 60GB फ्री डाटा, जानें कैसे