लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च किया 1 लाख रुपये से भी महंगा स्मार्टफोन
Lamborghini ने Alpha One स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है
नई दिल्ली (जेएनएन)। लग्जरी कार निर्माता कंपनी लैम्बार्गिनी ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Alpha One है। इसकी कीमत 2,450 डॉलर यानि करीब 1,57,112 रुपये है। इस फोन को कंपनी की वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है। साथ ही इस फोन को सभी मुख्य रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।Alpha One को यूके और यूएई में खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह फोन इटैलियन हैंडमेड ब्लैक लैदर फिनिश के साथ आता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसे लिक्विड मेटल के साथ बनाया गया है जिसे सुपरकार्स बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है।
Lamborghini Alpha One के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का 2k एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2560 x 1440 है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। इस फोन में एंड्रॉयड Oreo अपडेट दिए जाने की उम्मीद काफी कम है। Alpha One के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 3250 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। Alpha One में डॉल्बी एटमॉस डिजिटल साउंड सपोर्ट दिया गया है जो AKM 4961 हाई-फाई प्रोसेसर से लैस है।
यह भी पढ़ें:
12000 रुपये से कम कीमत में शाओमी और जियोनी ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स
15000 रुपये से कम कीमत के साथ लॉन्च हुए कूलपैड और कॉमियो के 4 नए स्मार्टफोन्स, जानें खासियत
5000 से 26000 रुपये तक की कीमत में ये तीन नए स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च