Move to Jagran APP

लावा ने लॉन्च किया ए77 स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन

इस फोन की कीमत 6,099 रुपये है। इसे कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 19 May 2017 04:00 PM (IST)
Hero Image
लावा ने लॉन्च किया ए77 स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने ए77 हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 6,099 रुपये है। इसे कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लेकिन मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने दावा किया है कि यह फोन 4,999 रुपये में उपलब्ध होगा। खबरों की मानें तो इस फोन को जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।

लावा ए77 के फीचर्स:

इसमें 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 800x480 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें भी एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, यूएसबी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इससे पहले कंपनी ने दो मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पेश किए थे। लावा जेड10 की कीमत 11,500 रुपये है। वहीं, लावा जेड25 की कीमत 18,000 रुपये है। लावा जेड10 में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है। वहीं, लावा जेड25 में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है।

यह भी पढ़ें:

कार्बन ऑरा पावर 4जी प्लस स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 5790 रुपये

एलजी ने लॉन्च किया स्टाइलो 3 प्लस स्मार्टफोन, 13 एमपी कैमरा और 3080 एमएएच बैटरी से है लैस

ओप्पो A77 बड़ी डिस्प्ले बैटरी और रैम के साथ हुआ लॉन्च, कैमरा है खासियत, जानें कीमत