लावा एक्स50+ बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
लावा ए97 स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद लावा ने एक और बजट हैंडसेट पेश किया है
नई दिल्ली| लावा ए97 स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद लावा ने एक और बजट हैंडसेट पेश किया है। लावा एक्स50+ स्मार्टफोन कंपनी द्वारा जुलाई महीने में लॉन्च किए गए लावा एक्स50 का अपग्रेडेड वैरिएंट है। इसकी कीमत 9,199 रुपये है।
कंपनी वेबसाइट पर एक्स50+ हुआ लिस्ट:
लावा एक्स50+ को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। कंपनी की ओर से इसे आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन और डिजाइन पुराने वाले वैरिएंट जैसे ही हैं। मुख्य अंतर इनबिल्ट स्टोरेज और वीओएलटीई सपोर्ट का है। इसके अलावा एक्स50+ में टाइम लैप्स वीडियो के साथ कुछ गेस्चर शॉर्टकट भी दिए गए हैं।
फोन की स्पेसिफिकेशन्स:
लावा एक्स50+ में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस ऑन-सेल डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा:
लावा एक्स50+ में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश, ऑटोफोकस और 1080 पिक्सल वीडियो सपोर्ट से लैस है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके साथ एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। बैटरी की क्षमता 2800 एमएएच है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाला यह फोन डुअल सिम है।
कनेक्टिविटी:
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। इसे ब्लू और व्हाइट-गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है।