लावा ने लॉन्च किया मेटल बॉडी वाला ड्यूल सिम फीचर फोन, कीमत 2000 रुपये
भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा नई 'मेटल सारीज' का फीचर फोन लेकर आयी है| इस सीरीज के तहत पहला फोन लावा मेटल 24 लॉन्च किया है
नई दिल्ली| भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा नई 'मेटल सारीज' का फीचर फोन लेकर आयी है| इस सीरीज के तहत पहला फोन लावा मेटल 24 लॉन्च किया है। लावा मेटल 24 की कीमत 2,000 रुपये है और यह देश भर के रिटेल व मल्टी-ब्रांड स्टोर में उपलब्ध है। लावा का कहना है कि यह पहला फीचर फोन है जो मेटल बॉडी के साथ आता है।
फोन की स्पेसिफिकेशन्स:
लावा मेटल 24 में 2.4 इंच (240×320 पिक्सल) क्यूवीजीए डिस्प्ले है। यह फोन एमटीके6261डी प्रोसेसर पर चलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। लावा मेटल 24 में 1.3 मेगापिकसल रियर कैमरा दिया गया है जो फ्लैश के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 1000 एमएएच की बैटरी है।
अन्य फीचर:
लावा मेटल 24 दो कलर वेरिएंट ब्लैक व गनमेटल में मिलेगा। इस फोन में मेटल बैक फिनिश दिया गया है। लावा के इस फोन का डाइमेंशन 122x51x11 मिलीमीटर है। इस फोन में एफ एम, इंटरनेट ब्राउज़िंग और यूएसबी-पीसी जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा इसमें 'स्नेक' और 'नीड ऑफ स्पीड' जैसे गेम पहले से इंस्टॉल आते हैं।
कनेक्टिविटी:
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 3.0 और यूएसबी जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके अलावा यह फीचर फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।