Move to Jagran APP

LAVA का यह बजट विंडोज 10 टू-इन-वन Twinpad है शानदार फीचर्स से लैस

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LAVA ने अपना Twinpad टू-इन-वन लैपटॉप-टैबलेट लांच कर दिया है। यह हाइब्रिड डिवाइस विंडोज 10 पर चलती है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है।

By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 29 Feb 2016 02:38 PM (IST)
Hero Image

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LAVA ने अपना Twinpad टू-इन-वन लैपटॉप-टैबलेट लांच कर दिया है। यह हाइब्रिड डिवाइस विंडोज 10 पर चलती है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। यह ट्विनपैड बिक्री के लिए देशभर में रिटेल स्टोर्स, मल्टी ब्रैंड आउटलेट्स और ई-कॉमर्स रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।

सिंगल सिम सपोर्ट Lava Twinpad की स्क्रीन 1280x800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 10.1 इंच है। इसमें स्क्रीन दोनों तरफ है और इसे अपनी जरूरत के हिसाब से आगे और पीछे किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस टू-इन-वन टैबलेट में अलग से अटैच करने वाला कीबोर्ड और एक stylus उपलब्ध है।यह टैबलेट 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर इंटेल प्रोसेसर से लैस है, 2जीबी रैम, 32जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि यह टैबलेट विशेषतौर पर छात्रों और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

Lava Twinpad में रियर कैमरा 2एमपी है और साथ में फ्रंट कैमरा भी है। इसकी बैटरी 7400 एमएएच है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में 3जी,वाइ-फाइ, जीपीएस, ब्लूटूथ v4.0 और दो माइक्रो यूएसबी स्लॉट उपलब्ध है। यह डिवाइस सिल्वर कलर में मिलेगी।

लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के टैबलेट के वाइस-प्रेजिडेंट और बिजनेस हेड रमन शर्मा ने कहा कि “ भारत में टैबलेट कैटेगिरी के इर्द-गिर्द अभी भी बहुत सी नई चीजें विकसित हो रही है, लेकिन टैबलेट और फैबलेट में अंतर है। Twinpad के द्वारा हमने शानदार फीचर्स से लैस डिवाइस बनाई है। यह एक्टिव रहने वाले छात्रों और यंग प्रोफेशनल्स के काम आएगी “