Move to Jagran APP

Lava Z10 और Z25 स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 4 जीबी रैम और 3020 एमएएच बैटरी से हैं लैस, जानें कीमत

लावा ने दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। लावा जेड10 की कीमत 11,500 रुपये है। वहीं, लावा जेड25 की कीमत 18,000 रुपये है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 23 Mar 2017 10:30 AM (IST)
Hero Image
Lava Z10 और Z25 स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 4 जीबी रैम और 3020 एमएएच बैटरी से हैं लैस, जानें कीमत

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्मता कंपनी लावा ने दो नए मिड-रेंज हैंडसेट पेश किए हैं। इन फोन्स की खासियत इनका प्रीमियम मेटल डिजाइन और मजबूती है। लावा जेड10 और लावा जेड25 स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करते हैं। लावा जेड10 की कीमत 11,500 रुपये है। वहीं, लावा जेड25 की कीमत 18,000 रुपये है। ये स्मार्टफोन दिल्ली के चुनिंदा रिटेल स्टोर में उपलब्ध होंगे। खबरों की मानें तो जल्द ही इन्हें दूसरी मार्किट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। लावा जेड10 गोल्ड कलर में और लावा जेड25 में शैंपन गोल्ड व ग्रे कलर में मिलेगा। यह दोनों ही स्मार्टफोन मल्टीलिंगवल कीबोर्ड के साथ आते हैं, जो 11 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करते हैं।

लावा जेड10 के फीचर्स:

इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित स्टार ओएस 3.3 पर काम करता है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, स्पॉटलाइट फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2620 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में पावर सेवर मोड और सुपर पावर सेवर मोड है।

लावा जेड25 के फीचर्स

इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित स्टार ओएस 3.3 पर काम करता है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोटोग्राफी के लिए इसमें सोनी एक्समॉर आरएस सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, स्पॉटलाइट फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है फोन को पावर देने के लिए 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में पावर सेवर मोड और सुपर पावर सेवर मोड है। इसके अलावा होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

यह भी पढ़े, 

Apple ने लॉन्च किया कम कीमत वाला नया iPad, जानें कीमत

आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का RED कलर वेरिएंट लॉन्च, आईफोन SE की स्टोरेज हुई दोगुनी

HTC U Ultra का सेफायर ग्लास डिस्प्ले और 2 टीबी मेमोरी के साथ लिमिटेड एडिशन लॉन्च