Move to Jagran APP

लावा X28 4जी वीओएलटीई बजट स्मार्टफोन 12 भारतीय भाषों के साथ हुआ लांच

लावा ने एक्स सीरीज में अपना नया 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन एक्स28 लांच कर दिया है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2016 12:28 PM (IST)
Hero Image

लावा ने एक्स सीरीज में अपना नया 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन एक्स28 लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,349 रुपये रखी गई है। लावा का यह फोन 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह ट्रांसलिट्रेट फीचर के साथ आता है जिससे यूजर आसानी से अंग्रेजी को अपनी मातृभाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं।
डुअल सिम लावा एक्स28 में 5.5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। लावा एक्स28 को पावर देने का काम करेगी 2600 एमएएच की बैटरी।
लावा एक्स28 गोल्ड, सिल्वर व कॉफी कलर में मिलेगा।

यह भी पढ़े,

माने गूगल की यह बात और बन जाए करोड़पति, मिलेगा 2.3 करोड़ रुपये का इनाम

अमेजन पर इस स्मार्टफोन पर मिल रही 11000 रुपये की छूट, कैशबैक समेत कई अन्य आकर्षक ऑफर उपलब्ध

फेस्टिव सीजन की धूम, बाइक से लेकर मोबाईल पर विशेष कैशबैक और बिना इंटरेस्ट 100 फीसदी फाइनेंस ऑफर