एलईईको ने भारत में लांच किए सुपर3 सीरीज स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और फीचर्स
चीनी कंपनी लीईईको ने सुपर3 सीरीज टीवी भारत में लांच कर दिए हैं। इसे तीन वर्जन में लांच किया गया है
चीनी कंपनी एलईईको ने सुपर3 सीरीज टीवी भारत में लांच कर दिए हैं। इसे तीन वर्जन में लांच किया गया है। पहला वेरिएंट 55 इंच सुपर3 एक्स55, दूसरा वेरिएंट 65 इंच सुपर3 एक्स65 और तीसरा 65 इंच फ्लैगशिप वेरिएंट सुपर3 मैक्स65 है। ये तीनों ही टीवी 4K अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन के हैं साथ ही इसका फ्लैगशिप मॉडल 3डी सपोर्टेबल है।
कीमत:एलईईको सुपर3 एक्स55 की कीमत 59,790 रुपये
सुपर3 एक्स65 की कीमत 99,790 रुपये
सुपर3 मैक्स65 की कीमत 1,49,790 रुपये है
इन्हें ऑनलाइन रिटेल स्टोर Lemall और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस तीनों की पहली प्री-सेल 10 अगस्त से 12 अगस्त के बीच होगी। आपको बता दें कि शिपिंग और इंस्टॉलेशन चार्ज इनकी कीमत में ही एड कर दिए गए हैं। इन तीनों के ही साथ 2 साल की प्रोडेक्ट गारंटी और 4 साल की पैनल गारंटी दी जा रही है। इसके अलावा इनके साथ एलईईको की 2 साल की 9,800 रुपये की मेंबरशिप भी दी जा रही है। यही नहीं, अगर ग्राहक एचडीएफसी कार्ड के जरिए खरीददारी करते हैं तो उन्हें 5000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।
टीवी में क्या है खास?
1. ये तीनों ही टीवी एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर काम करते हैं। इसके साथ आपको एंड्रायड एप सपोर्ट और स्मार्ट टीवी फंक्शन सपोर्ट भी दिया जाएगा।
2. मेटल बॉडी से बने इन टीवी में एमस्टार 6ए928 चिपसेट दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए माली टी760 जीपीयू दिया गया है।
3. नेविगेशन बटन के साथ ये तीनों टीवी सुपर रिमोट कंट्रोल 3.0 से लैस हैं।
4. सुपर3 एक्स55 में 2 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
5. वहीं, बाकि के दोनों टीवी में 3 जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी दी गई है।
6. इसके अलावा क्लाउड स्टोरेज की भी सुविधा दी गई है।
7. इन तीनों टीवी में कंटेंट व्यूइंग एप जैसे ले विडी, ले लाइव, लेव्यू के अलावा पैनोसर्च प्री लोडेड हैं।
8. इसके अलावा यूजर्स को हॉलीवुड/बॉलीवुड की करीब 2000 फिल्में, 100 से ज्यादा सैटेलाइट टीवी चैनल, 3.5 मिलियन गाने और 50 लाइव कंसर्ट का एक्सेस दिया जाएगा।
यह भी पढ़े,
महज 9,999 रुपये में लांच हुआ भारत का सबसे सस्ता लैपटॉप RDP ThinBook
16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ ओप्पो एफ1एस भारत में लांच, जानें कीमत