Move to Jagran APP

LeEco Le Pro 3 Elite हुआ लॉन्च, 4 जीबी रैम और 4070 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें कीमत

LeEco ने Le Pro 3 Elite लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1699 चीनी युआन यान करीब 16,500 रुपये है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 09 Mar 2017 01:40 PM (IST)
Hero Image
LeEco Le Pro 3 Elite हुआ लॉन्च, 4 जीबी रैम और 4070 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें कीमत

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी LeEco ने अपना नया हैंडसेट Le Pro 3 Elite लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1699 चीनी युआन यान करीब 16,500 रुपये है। यह फोन Le Pro 3 का डाउनग्रेड वर्जन है। Le Pro 3 में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, Le Pro 3 Elite में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन कंपनी की चीनी वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किय गया है। इसे चीन के बाहर की मार्किट्स में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

LeEco Le Pro 3 Elite के फीचर्स:

इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 530 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन EUI 5.8 बेस्ड एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। साथ ही इसमें 4070 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ, एचडीआर, बीएसआई सीएमओएस सेंसर, 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 720p (120fps) पर स्लो-मोशन वीडियो बनाने जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं, इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.2 अपर्चर और 76.5 डिग्री वाइड-एंगल लेंस से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ 802.11, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें प्रॉक्सीमिटी सेंसर, एंबियट लाइट सेंसर, एक्सेलोमीटर, जायरोस्कोप जैसे सेंसर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़े,

सैमसंग गैलेक्सी सी5 प्रो लॉन्च, 4 जीबी रैम और 16 एमपी फ्रंट कैमरा है खासियत

महज 3999 रुपये में इस कंपनी ने लॉन्च किया 3000 एमएएच बैटरी वाला यह स्मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) भारत में लॉन्च, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है खासियत