Move to Jagran APP

लांच हुआ मोटो का जी4 प्ले स्मार्टफोन, कीमत 9000 रुपये से भी कम

लेनोवो ने मई महीने में मोटो जी4 प्ले स्मार्टफोन लांच किया था जिसे अब भारत में भी लांच कर दिया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2016 05:46 PM (IST)

लेनोवो ने मई महीने में मोटो जी4 प्ले स्मार्टफोन लांच किया था जिसे अब भारत में भी लांच कर दिया गया है। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन से खरीदा जा सकता है। मोटो जी4 प्ले की कीमत 8,999 रुपये है। भारतीय बाजार में इस फोन का शाओमी रेडमी 3एस प्राइम और कूलपैड मेगा 2.5डी से कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।

मोटो जी4 प्ले के फीचर्स:

5 इंच की डिस्पले के साथ इस फोन में 720x1280 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके साथ ही ये फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश से लैस है। 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, 3जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

प्राप्त खबरों के मुताबिक, मोटोरोला कंपनी 19 सितंबर को भारत में एक और स्मार्टफोन लांच कर सकती है। मोटो ई3 स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये होगी। इसके साथ ही करीब 30 फोन टेस्टिंग के लिए भारत में मंगवाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े,

सोनी ने लांच किया 4जी तकनीक से लैस एक्सपीरिया एक्सजेड स्मार्टफोन, 23 एमपी कैमरा है खासियत

5110 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम के साथ लांच हुए लेनोवो के दो स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

इस कंपनी ने लांच किया रिलायंस से भी सस्ता फीचर फोन, जानें कीमत