Move to Jagran APP

Lenovo Phab2 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर 29900 रुपये में उपलब्ध

लेनोवो ने भारत में अपना फैब 2 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह दुनिया का पहला टैंगो स्मार्टफोन है

By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 20 Jan 2017 02:03 PM (IST)
Lenovo Phab2 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर 29900 रुपये में उपलब्ध

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lenovo ने भारत में अपना Phab2 pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 29,900 रुपये में उपलब्ध करा दिया गया है। आपको बता दें कि यह फोन गूगल की टैंगो टीम का पहला व्यवसायिक प्रोडेक्ट है। इस फोन की खासियत इसका कैमरा और सेंसर सेटअप है। दो मोशन ट्रैकिंग, डेप्थ पर्सेप्शन और एरिया लर्निंग जैसी तकनीक से लैस है।

Lenovo Phab2 pro के फीचर्स:

Lenovo Phab2 pro में 6.4 इंच का क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 एसओसी के साथ 4 जीबी रैम से लैस है। इस फोन में 4 कैमरा दिए गए हैं। 16 एमपी रियर आरजीबी कैमरा के साथ ये फोन 8 एमपी फ्रंट कैमरा से लैस है। इसके अलावा एक डेप्थ सेंसिंग इंफ्रारेड कैमरा और एक मोशन ट्रैकिंग कैमरा है। फैब 2 प्रो में 360 डिग्री का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और 4K वीडियो भी। फोन के पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

इसमें एक और खासियत भी है और वो है इसकी बैटरी। इस फोन में 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 घंटे की बैटरी लाइफ का वादा करती है। अगर स्पीकर की बात हो तो इसमें Dolby Atmos audio technology दी गई है। यही नहीं, इस फोन में 3डी साउंड रिकॉर्डिंग होती है। इस फोन में आपको स्पेशल टैंगो स्टोर मिलेगा जिसमे करीब 25 एप्स होंगी और इस साल के अंत तक इसे 100 कर दिया जाएगा।

गूगल टैंगो की मदद से यूजर रूम में रखे किसी भी ऑब्जेक्ट का साइज तय कर पाएंगे। ऐसा स्मार्टफोन के कैमरे के जरिए संभव हो पाएगा।