Move to Jagran APP

लेनोवो ने लॉन्च किया halo की-बोर्ड के साथ दुनिया का 'सबसे पतला' लैपटॉप योगा बुक

लेनोवो ने मंगलवार को भारत में अपना टू-इन-वन योगा बुक लॉन्च कर दिया। इस लैपटॉप को 49,990 रुपये की कीमत पर आईएफए 2016 इवेंट में लॉन्च किया गया था

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2016 04:37 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली| लेनोवो ने मंगलवार को भारत में अपना टू-इन-वन योगा बुक लॉन्च कर दिया। इस लैपटॉप को 49,990 रुपये की कीमत पर आईएफए 2016 इवेंट में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसके दुनिया का 'सबसे पतला टू-इन-वन' डिवाइस होने का दावा किया था। इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत- इसमें दिया गया अनोखा हालो कीबोर्ड और रियल पेन इनपुट है। यह हाइब्रिड कार्बन ब्लैक कलर में मिलेगा और एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। भारत में इसे विंडोज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

जानें डिवाइस की डिटेल्स:

लेनोवो का योगा बुक एक हाइब्रिड डिवाइस है और यह हालो कीबोर्ड व रियल-पेन एक्सेसरी के साथ आता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेनोवो योगा बुक में 10.1 इंच फुल एचडी (1200x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें क्वाड-कोर इंटेल एटम एक्स5-ज़ेड8550 प्रोसेसर व 4 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम दिया गया है। इस डिवाइस में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स:

यह डिवाइस सिंगल नैनो सिम सपोर्ट करता है और इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो है। लेनोवो के इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.0 है। बैटरी 8500 एमएएच की है।

फुल टचस्क्रीन बैकलिट 'स्लेट जैसा' कीबोर्ड है जिसमें कोई फिज़िकल बटन नहीं है। यह कीबोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सॉफ्टवेयर के साथ आता है जिससे यूज़र की टाइपिंग व नेविगेशन आदतों का पता चलता है। वहीं रियल-पेन एक्सेसरी से हालो कीबोर्ड पर एक वास्तविक पेन की तरह कुछ भी लिखा जा सकता है। यह हल्का टू-इन-वन लैपटॉप हाइब्रिड है जिसकी मोटी 9.6 मिलीमीटर और वज़न 690 ग्राम है।