लेनोवो ने 3500 एमएएच की बैटरी के साथ लांच किया वाइब सी2 पावर स्मार्टफोन
लेनोवो ने अपना नया हैंडसेट वाइब सी2 पावर पेश किया है। वाइब सी2 पावर में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है
लेनोवो ने अपना नया हैंडसेट वाइब सी2 पावर पेश किया है। वाइब सी2 पावर में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। नए सी2 पावर में वाइब सी2 की तुलना में दोगुना रैम है। यह 2 जीबी रैम के साथ आता है। 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले इस हैंडसेट में यूजर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते है।
नए वाइब सी2 पावर में सबसे बड़ा बदलाव बैटरी में किया गया है। यह हैंडसेट 3500 एमएएच की बैटरी से लैस है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। लेनोवो वाइब सी2 पावर में 4जी, जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट में भारत में इस्तेमाल किए जा रहे एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
स्त्रोत की मानें तो लेनोवो वाइब सी2 रूसी मार्केट में 11,000 रुबल (करीब 11,200 रुपये) में उपलब्ध है। हालांकि अभी इसकी कीमत का आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं हुआ है|
यह भी पढ़े,
एलईईको ने भारत में लांच किए सुपर3 सीरीज स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और फीचर्स
महज 9,999 रुपये में लांच हुआ भारत का सबसे सस्ता लैपटॉप RDP ThinBook
16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ ओप्पो एफ1एस भारत में लांच, जानें कीमत