ड्यूल कैमरे और 4000 एमएएच बैटरी के साथ लेनोवो K8 Note लॉन्च, कीमत 12999 से शुरू
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लेनोवो के8 नोट लॉन्च हो गया है। इसमें कई खासियतें दी गई हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना नया हैंडसेट K8 Note लॉन्च किया है। इस फोन की खासियत इसकी बैटरी और कैमरा है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह लेनोवो का पहला ऐसा हैंडसेट है जो ड्यूल रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है। तो चलिए आपको इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में बता दें।
Lenovo K8 Note की भारत में कीमत और उपलब्धता:यह फोन 18 अगस्त से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसक कीमत 13,999 रुपये है। इसे फाइन गोल्ड और वेनम ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।
Lenovo K8 Note के फीचर्स:
इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज डेका-कोर मीडियाटेक एमटी6797 चिपसेट से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। इसकी मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा ड्यूल-एलईडी सीसीटी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। वहीं, इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कैमरा:
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ 15 वॉट का रैपिड चार्जर दिया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 24.7 घंटे तक का टॉक टाइम और 378 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: